जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मेयर अनीता शर्मा ने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह से मिलकर महाकुंभ मेले में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शौचालय, मूत्रालय निर्माण व सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान निगम परिसर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान मेयर अनीता शर्मा ने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को बताया कि महाकुंभ मेले के लिए सफाई कर्मचारी की भर्ती होनी चाहिए थी, जो कि अभी तक नहीं हुई।
मुख्य चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय का निर्माण किया जाए उसके रखरखाव के लिए निगम को ₹5 करोड़ अवमुक्त किए जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जब भी हरिद्वार में कुंभ मेला होता है तो उसके लिए सफाई कर्मचारी की भर्ती और सफाई व्यवस्था के लिए संसाधन नगर निगम को उपलब्ध करवाया गया है , जो कि इस बार नहीं हुआ है जिसके कारण सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। मेयर ने जल्द से जल्द परेशानियों को दूर किए जाने की मांग उठाई।
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने बताया कि सड़क की खुदाई के कारण मलबा नालियों में जमा है और संसाधनों की कमी के कारण सफाई ठीक से नहीं हो रही है। शासन प्रशासन द्वारा अभी तक निगम को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है ऐसा ही रहा तो शहर के बहुत बुरे हाल हो जाएंगे। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि नए वार्ड क्षेत्रों में भी कुंभ बजट से विकास कार्य कराने की मांग उठाई। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी।
