जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जमालपुर कलां गांव में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा नेताओ व ग्रामीणों के साथ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि दी। विधायक ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के बलिदान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लिया। इस दोरान सभी लोगों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए और दीपक जलाकर श्रधांजलि अर्पित की।
रविवार को जमालपुर कलां में पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को दीपक जलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को नमन कर रहा,श्रद्धांजलि दे रहा है । हम भी ऐसे वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते जिन्होंने अपने देश के आन बान और शान के लिए,हमारी रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा ऐसे शहीद परिवारों को भी हम नमन करते जिन्होंने ऐसे वीर हमारे देश को दिए । ऐसे वीर जवानों पर हमे गर्व है हमारे वीर सैनिक सीमा पर अपनी जान की बाज़ी लगाते हैँ तभी हम देश वासी शांति और सुख से रह पा रहें हैँ। अमर शहीदो के इस सर्वोच्च बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते हैं। दुश्मनों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए, हमारे वीर जवान हमेशा सीमाओं पर डटे रहते हैं। इन वीर जवानों की वजह से हम और देशवासी हमेशा महफूज़ रहते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलाव भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में शामिल हुए ।