जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहादरपुर जट्ट प्रकरण में कई लोगों के हिरासत में लेने पर और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर राजन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से अब गांव में शांति का माहौल हो गया है, हालांकि फिलहाल पुलिस बल तैनात है।
हरिद्वार के जट बहादरपुर में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। इस घटना में एक पक्ष के युवक राजन नामक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। घटना के बाद, पुलिस ने मृतक राजन के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव के तिराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब तीन चार घंटे के दौरान पथरी पुलिस ने प्रकरण से जुडे कई लोग हिरासत में ले लिए। अन्य की गिरफ्तार का 36 घंटे में आश्वासन दिया।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी सिटी, एसपी क्राइम और एसपी देहात सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में पहुंचे। कार्रवाई होने पर युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस ने दूसरे पक्ष के घायल जतिन चौधरी उर्फ खाटू के मेरठ जाने के दौरान नारसन बॉर्डर पर रोककर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज पुलिस हिरासत में चल रहा है। उसके पेट में गोली लगना बताया जा रहा है।
मृतक युवक से चल रही थी दुश्मनी
सूत्रों के अनुसार मृतक युवक राजन और जतिन चौधरी की कुछ दिनों से दुश्मनी चल रही थी। झगड़े के दिन दोनों का आमना सामना एकड़ स्टेशन के पास ज्वालापुर रोड़ पर हो गया। जहां दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और गोलीबारी के साथ मारपीट हुई। जहां बात बढ़ने के दौरान राजन की जांग में गोली लग गई। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।