जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में बहुत बड़ा दो गुटों युद्ध हुआ। एकड़ रेलवे स्टेशन पर भीम आर्मी एवं दलित समाज से जुड़े युवाओं ने बहादरपुर जट्ट के युवक जतिन चौधरी पर अटैक कर दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक दलित युवक की मौत हो गई। आरोप है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे एक विधायक और पूर्व प्रधान का नाम सामने आ रहा है। बहादुरपुर जट्ट गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।
बहादरपुर गांव के युवक जतिन चौधरी उर्फ खाटू रविवार की देर शाम को कहीं से एकड़ स्टेशन की तरफ आ रहा था। यहां पर घात लगाए बैठे कई गांव के युवको ने जतिन की कार पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान गोलीबारी हुई, इस गोलीबारी में बहादुरपुर जट्ट ग्राम का युवक राजन मारा गया। जतिन पर हमला करने वाले बहादुरपुर जट्ट, फेरुपुर, कटारपुर के साथ कई गांव के लोग थे।
मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। गांव में पुलिस पीएसी तैनात कर दी गई है।