ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा नेता से गुस्साएं हत्यारोपी ने दो गोली मारकर उसे उसके घर के बाहर भून दिया। सोनीपत के गांव जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष व गांव के नंबरदार सुरेंद्र की होली की रात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या जमीन विवाद में की गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। गांव जवाहरा के रहने वाले भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के समय सुरेंद्र घर के बाहर गली में खड़े थे। तभी मौके पर पहुंचे पड़ोसी मोनू ने सुरेंद्र को गोली मार दी। वह बचकर पास ही स्थित परचून की दुकान में घुस गए। हमलावर ने अंदर जाकर दूसरी गोली मारी। हमलावर ने एक गोली उनके माथे में मारी और दूसरी गोली पेट में मारकर भाग गया।
सुरेंद्र की पत्नी कोमल ने बताया कि पड़ोसी मोनू के साथ जमीन को लेकर विवाद था। उनके पति सुरेंद्र ने मोनू की बुआ व उनके ताऊ की जमीन खरीदी थी। जिसे लेकर वह उनसे रंजिश रखा था। हमलावर ने सुरेंद्र को जमीन में पैर नहीं रखने की धमकी दी थी। सुरेंद्र ने जमीन की जोताई कराई थी। जिससे गुस्साए मोनू ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि मामले में नंबरदार सुरेंद्र की पत्नी कोमल के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के लिए तीन टीम लगाई गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *