जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। देवभूमि में पत्थर बाजी की घटना हुई है। पुलिस ने घटना को संज्ञान लेते हुए स्वयं मुकदमा तेज करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। B आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहने हेतु निर्देशित क्रम में थाना कलियर पुलिस द्वारा ग्राम महमूदपुर में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद होने पर एक दूसरे के घरों पर पथरबाजी की सूचना पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर मौके से 08 पत्थरबाजों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया। कलियर पुलिस द्वारा खुद वादी बन घटना में शामिल 21 नामजद व 50 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध बलवा सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैl

👉🏻 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- फरहत पुत्र रियासत निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर

2- आसिफ पुत्र फरहत निवासी uproky

3- सलामत हुसैन पुत्र किफायत हुसैन निवासी उपरोक्त

4- रोशन पुत्र रौनक निवासी उपरोक्त

5- बहदत पुत्र रियासत निवासी उपरोक्त

6- सुहेब पुत्र मुसरा निवासी उपरोक्त

7- मुकीम पुत्र शाहिद निवासी उपरोक्त

8- आलीशान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *