जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
राज्य निर्वाचन आयोग ने निकायों के नामांकन, मतदान और मतगणना की तिथि जारी कर दी है। नामांकन 27 दिसम्बर को तो मतदान 23 जनवरी को और 25 को मतों की गिनती होगी।
वही, बहुत जल्द ही राजनीतिक दल भी अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर देंगे। हालांकि आरक्षण वाले निकायों में अधिकांश संभावित प्रत्याशी जाति प्रमाण पत्र न बनने से बाहर हो गए हैं। क्योंकि उनका1985 का रिकॉर्ड नहीं मिला है, अब किसकी लॉटरी खुलेगी ये जल्द ही नाम घोषित हो जाएगा।
