जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद राजा महेंद्र प्रताप कन्या इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर बताते हुए कहा कि जो आज विकास की गति चल रही है, ऐसे ही महान विभूतियों की दूरदर्शिता से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है।


मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज हर क्षेत्र में मशीनरी और तकनीकियों से काम किया जा रहा है, यह सभी महान विभूतियों के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, हमे किसी भी कार्य को करने में दूरी या शर्म नहीं करनी चाहिए। जिस कार्य में रूचि हो उसे ही करें, उसी में ही सफलता मिलेगी। इस दौरान विशेष क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रुड़की जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, दर्जाधारी श्यामवीर सैनी, ब्लॉक प्रतिनिधि कवींद्र चौधरी, चौधरी मानवेंद्र, फखरुद्दीन अंसारी, चेयरमैन सुशील राठी, श्रीकांत धीमान, कृष्णपाल धीमान, यशपाल पांचाल, रमेश धीमान, सूर्यवीर मलिक सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी को निर्माण व सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।


बच्चों के साथ मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम झबीरन जट ब्लॉक नारसन में स्पार्क एकेडमी द्वारा आयोजित जनपद हरिद्वार वॉलीबॉल टीम सलेक्शन गेम्स का उदघाटन किया, साथ ही बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाते हुए केक काटकर सभी को खिलाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि ​जीवन में खेलने से अच्छा स्वास्थ्य रहता है। उन्होंने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्जाधारी श्यामवीर सैनी, कवींद्र चौधरी, अक्षय सैनी, शूरवीर मलिक सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या उपस्थित रहे। खेल और शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *