जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के पार्षद अनुज सिंह के साथ तमाम क्षेत्रवासियों ने भगत सिंह चौक से लेकर सेक्टर टू तक अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग उठाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए अनुज सिंह ने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। जहां से गुजरने वाले लोगों के साथ महिलाओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। कुछ कबाड़ियों के डेरा जमाने से चोरियां बढ़ गई है। क्योंकि चोर चोरी कर इन कबाड़ियों को सामान बेच देते हैं। कई बार आग तक लगी चुकी है। इससे आसपास के लोगों का बहुत नुकसान हुआ है।
पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण होने से स्कूल कॉलेजों की छुट्टी होने के समय में जाम लगता है। जिससे अभिभावक परेशान हो जाते हैं, कभी तेज धूप तो बारिश में जाम लगने से स्थिति बदहाल हो जाती है।
वहीं, जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र की ओर से भी सड़क पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। सचिव सुखबीर सिंह का कहना है कि केंद्र में यूथ से संबंधित गतिविधियां होती है जहां आवागमन में ये लोग बाधा डालते हैं, साथ ही छोटे—छोटे बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है।
इस मौके पर नाथीराम कश्यप, कुंवर बाली, तेजस्वी रौतेला, सचिन वर्मा, संजय शाह, अनूज सिंह सिद्धू, विक्रम सिंह धर्मवीर त्यागी, स्वदेश चौधरी, रविंद्र सिंह मान, अमित शर्मा, अभिषेक नाथ, जितेंद्र नाथ, गौरव चौधरी, सुनील शर्मा, हरकेश, मुकेश गुप्ता, सतेंद्र चौधरी, विजयपाल सिंह, नरेश कुमार अशोक कुमार, जितेंद्र सैनी, विवेक काम्बोज, विनय कुमार, विनोद पाल, संदीप गुप्ता आदि शामिल हुए।
