जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता की शुभकामाएं दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कार्यों को निष्ठा से करने को प्रेरित किया। वहीं, दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने परिसर में ध्वजारोहण किया।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ सीडीओ, एडीएम, एसडीएम के साथ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने देश के आजादी के लिए बलिदान करने वालों का संघर्ष बताते हुए कहा कि विभागीय कार्य ईमानदारी से और तत्परता के साथ होने चाहिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विशेष प्रतिभागियों को सम्मानित किया और बच्चों को फल वितरित किए।