जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
— सुदृढ़ व्यवस्था में टीम के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अनुभवी कोतवाल इंस्पेक्टरों, सब इंस्पेक्टरों के साथ प्रत्येक पुलिसकर्मी का रहा सहयोग
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा—2024 को यादगार बना दिया है। कारण, हमेशा लगने वाले जाम और अव्यवस्थाओं को लेकर पहले से ही सजग हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की सक्रियता, दूरदर्शिता, कर्मठता और मेहनत काम आई है। हालांकि इस सुदृढ़ व्यवस्था में उनकी टीम के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अनुभवी कोतवाल इंस्पेक्टरों, सब इंस्पेक्टरों के साथ प्रत्येक पुलिसकर्मी है। इन्हीं के साथ अद्धसैनिक बलों का भरपूर सहयोग हैं, जोकि गर्मी हो या बारिश, रात हो या दोपहरी में पूरी सजगता और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते रहे हैं।
कांवड़ यात्रा का नाम लेते ही हरिद्वार में जाम और चारो तरफ कांवड़ियों के वाहनों का शोर आमजन से लेकर व्यापारियों को परेशान करता था। कांवड़ यात्रा में हमेशा से एक सप्ताह तक मुख्य मार्ग तो पूरी तरह से बंद रहते थे। गलियों में भी निकलना मुश्किल रहता था। पिछले साल—2023 में तो हाईवे के साथ सभी रास्ते इतने भयानक तरीके से बंद हुए थे कि बाजार में निकले आमजन तक अपने घर तक नहीं पहुंच सके थे।
इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह के साथ एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को कांवड़ यात्रा में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर यातायात व्यवस्था पर काम किया। जिसका परिणाम ये रहा कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनने दी। जहां पर जाम की स्थिति सामने आई वहां सड़क पर खड़े वाहनों को चालू करा दिया और जाम खुलता चला गया।
सबसे भयंकर जाम लक्सर रोड़ पर लगता था। लक्सर रोड से बैरागी पार्किंग का रास्ता जाता है और लक्सर रोड पर पुरकाजी, रुड़की तक आने वाले कांवड़ियों के वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाता था। अधिक वाहन आ जाने से लक्सर रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती थी, लेकिन इस बार दिन में एक या दो बार कुछ दूरी तक ही जाम की स्थिति रही। पुलिस टीम ने एकदम संभालकर यातायात सुचारू कर दिया।
हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने पुलिस प्रशासन की समस्त टीम को बधाई दी है।