जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भगवानपुर विधानसभा के जननेता सुबोध राकेश के प्रयास से सफाई कर्मचारियों के वेतन से काटे गए रुपये वापस मिलेंगे। रुपये मिलने के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों ने दो दिन तक चली हड़ताल को समाप्त कर दिया। अब वे नियमित तौर कस्बे की साफ सफाई और कूड़ा उठाने का काम करेंगे।
यूजर चार्ज समय पर जमा न होने से भगवानपुर नगर पंचायत के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के वेतन से रूपये काट लिए। जिसका सफाई कर्मचारियों ने विरोध किया। उनका तर्क था कि यूजर चार्ज मकान या दुकान मालिक समय पर नहीं दे रहे हैं, इसमें उनका कोई दोष नहीं है। लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी, जिसके खिलाफ समस्त सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। बारिश के सीजन में दो दिनों से कस्बे की सफाई न होने और कूड़ा न उठने से कस्बे का हाल बुरा हो गया। मामले में जननेता सुबोध राकेश ने हस्तक्षेप किया और सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम से मिले। एसडीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और सफाई कर्मचारियों के खाते से काटने के संबंध में जानकारी लेते हुए तत्काल वापस कराने को निर्देश दिए। सुबोध राकेश के प्रयास से सफाई कर्मचारियों को न्याय मिला और हड़ताल समाप्त हुई। सुबोध राकेश ने कहा कि कर्मचारी हो या आमजन किसी के साथ शोषण नहीं होने देंगे।
