जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। फेरूपुर डिग्री कॉलेज फेरूपुर हरिद्वार में हरेला पर्व पर डिग्री कॉलेज व इंटरमीडिएट कालेज में संयुक्त रूप से मनाते हुए डिग्री कॉलेज के परिसर में विभिन्न प्रजाति के 110 पेड लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पौधा लगाकर कार्यकम का शुभारभं किया। विशिष्ट अतिथि रेंजर शैलेन्द्र नेगी, अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष बालेश भार्गव और संचालन फेरूपुर डिग्री कॉलेज हरिद्वार के निदेशक जगपाल सिंह सैनी ने किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा वृक्ष से जल, जल से जीवन होता हैं। वृक्षों से ऑक्सीजन मिलती है, जिस कारण हम जिंदा रह पाते है। रेंजर शैलेन्द्र नेगी ने वृक्षारोपण व हरेला पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष बालेश भार्गव और कॉलेज निदेशक जगपाल सैनी ने कहा कि जहां देश के लिए विकास जरूरी है, वहीं मनुष्य जीवन के लिए पेड़ और जल जरूरी है।
कॉलेज प्रबंध कारिणी के सदस्य मनोज सैनी और आदेश पाल तोमर ने कहा कि कटान होने पर उनकी जगह नए पेड़ नहीं लगाए जा रहे, जिस कारण पर्यावरण असंतुलन बढ़ गया है। इसी के चलते बाढ़, सूखा और मौसम बदल रहा है। देश के कई हिस्सों में पानी के बेहद कमी हो गई है। इस कारण हमें पानी और पेड़ दोनों को बचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पेडो के संरक्षण के लिए बालेश भार्गव अध्यक्ष ने 10 ट्रीगार्ड व स्वामी यतीश्वरानन्द ने 10 ट्रीगार्ड, आर्दश पाल तोमर ने 02 ट्रीगार्ड पवन चौहान ने 01 ट्रीगार्ड और विद्यालय के सभी अध्यापको ने एक-एक ट्रीगार्ड भेट किया।
इस मौके पर धर्मेन्द चौहान, दीपक जौशी, डॉ दीपा शर्मा, प्राचार्या डा० गार्गी सिंह, दीपा सैनी, डॉ ओमपाल, ऋषिपाल रानीमाजरा, धन्नजय सैनी, संजय कुमार पाल, नवीन कुमार कंकरखाता, सुन्दर कश्यप, राजपाल सिंह, अजय कुमार, डा निति वर्मा, सुखजीत कौर, रजनी सिंह, उपमा गौड, सरोज, राजेश कुमार सैनी, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल हुए।
