जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अवधूत मंडल आश्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 20 जुलाई दिन शनिवार को लगाया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया है।
शिविर आयोजक भाजयुमो के जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि अवधूत मंडल आश्र में 20 जुलाई को 9 बजे से लेकर 2 बजे तक रक़्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक हरिद्वार मदन कौशिक और विधायक रानीपुर आदेश चौहान के साथ महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज रहेंगे। उन्होंने युवाओं के साथ हर स्वस्थ व्यक्ति से अपील की है कि वे रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने का काम करेंगे।
