जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कलियर विधानसभा से भाजपा से लगातार टिकट मांग रहे आदित्यराज सैनी को दुष्कर्म, पोक्सो, मर्डर जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर भाजपा संगठन ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं, साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पद से सचिव बृजेश कुमार संत ने हटा दिया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद से साथ प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। वहीं, बहादराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमित सैनी के साथ दो अन्य आरोपियों को भी उठा लिया है। पुलिस एक या दो दिन में पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
24 जून की सुबह पतंजलि के पास हाईवे किनारे एक शव बरामद हुआ था। फिर शाम को उसकी शिनाख्त शांतरशाह निवासी एक 13 वर्ष किशोरी के रूप में हुई। मामले में उसे वक्त नया मोड़ आ गया जब किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसे पहले फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। किशोरी की मां ने तहरीर देकर बताया कि 23 जून की शाम करीब सात बजे ग्राम शान्तरशाह निवासी अमित सैनी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। देर रात तक वापस न लौटने पर अमित सैनी से फोन पर बात की तो उसने कहा कि उनकी बेटी उसके साथ है और उसे फोन करके बार-बार परेशान ना करें। फिर फोन बंद कर लिया। अगले दिन 24 जून की सुबह ग्राम प्रधान पति शांतरशाह आदित्यराज सैनी के घर पहुंची। अमित आदित्यराज सैनी के पास कास करता है। क्योंकि जाने की बात कही तो आदित्य राज ने मामले को निपटा लेने की बात कही। बाद में किशोरी का शव मिल गया।
