जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कलियर विधानसभा से भाजपा से लगातार टिकट मांग रहे आदित्यराज सैनी नाबालिक से दुष्कर्म और मर्डर के मामले में फंस गए हैं। हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बहादराबाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को अमित सैनी को हिरासत में ले लिया है। आदित्यराज सैनी की पत्नी ग्राम में प्रधान है और वह स्वयं पिछड़ा आयोग का सदस्य है। हालांकि पुलिस ने पोस्को, मर्डर, दुष्कर्म जैसी प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन भाजपा की ओर से निष्कासन जैसी कोई कार्रवाई आरोपी के खिलाफ नहीं की है, सूत्रों की माने तो भाजपा के शीर्ष नेता निष्कासन कराने की तैयारी में लगे हुए हैं। आदित्यराज सैनी कई मामलों में विवादित रहा है।
सोमवार की सुबह पतंजलि के पास हाईवे किनारे एक शव बरामद हुआ था। फिर शाम को उसकी शिनाख्त शांतरशाह निवासी एक 13 वर्ष किशोरी के रूप में हुई। मामले में उसे वक्त नया मोड़ आ गया जब किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसे पहले फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। किशोरी की मां ने तहरीर देकर बताया कि 23 जून की शाम करीब सात बजे ग्राम शान्तरशाह निवासी अमित सैनी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। देर रात तक वापस न लौटने पर अमित सैनी से फोन पर बात की तो उसने कहा कि उनकी बेटी उसके साथ है और उसे फोन करके बार-बार परेशान ना करें। फिर फोन बंद कर लिया। अगले दिन 24 जून की सुबह ग्राम प्रधान पति शांतरशाह आदित्यराज सैनी के घर पहुंची। अमित आदित्यराज सैनी के पास कास करता है। क्योंकि जाने की बात कही तो आदित्य राज ने मामले को निपटा लेने की बात कही। बाद में किशोरी का शव मिल गया।
आरोप है कि 6 महीने से अमित ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा रखा था। शादी का झांसा देकर लगातार उसे दुष्कर्म कर रहा था। परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। आरोप है कि अमित सैनी व उसके परिवार और प्रधान पति आदित्य राज सैनी भी शामिल है। आरोप है कि षड्यंत्र कर अमित सैनी और आदित्य राज सैनी ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पोक्सो, दुष्कर्म, अपहरण सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *