जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में ट्रेवल्स कारोबारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। ट्रेवल्स कारोबारी की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार के चंडीघाट पर हरिओम पांडे बस सर्विस के नाम से ट्रेवल्स का काम एजेंट के रूप में करने वाले कनखल निवासी प्रदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि बिल्वकेश्वर कॉलोनी निवासी अनु चौटाला ने अपने आप को कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि का गुरका बताते हुए 25,000 रुपये महीना की मांग की। बात ना मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि 18 मई को अनु चौटाला, मनोज चौटाला, हेमंत चंचल, आशु चंचल, राहुल चंचल, कन्हैया, मनीष ने गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा। इन लोगों के साथ और कौन-कौन इस गैंग में शामिल है। इसकी भी जांच ऊंचे स्तर से चल रही है। पूरे गैंग का खुलासा कर पुलिस बहुत जल्द पुलिस द्वारा आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। प्रदीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
