जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हरिद्वार—देहरादून हाईवे पर एलाईस रेजिडेंसी फेस—1 प्रेमियम रेजिडेंटल प्लॉट के नाम से काटी जा रही कॉलोनी के मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईवे किनारे की बेस कीमती राजस्व भूमि को ठिकाने लगवा दिया है। शिकायत पर जांच के नाम पर रुड़की तहसील प्रशासन के अधिकारी लीपापोती करने में लगे हुए है।


हरिद्वार हाइवे के किनारे क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने रुड़की से हरिद्वार आने वाली साइड में तहसील रुड़की के ग्राम बढेडी राजपूतान की बंजर भूमि थी। जोकि खसरा नंबर 468 पर दर्ज थी। खसरा नंबर 468 में 0.0310 हेक्टेअर भूमि दर्ज थी। जब हाईवे के चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ तो खसरा नंबर 468 क खाता संख्या:01238 में 0.0210 हेक्टेअर भूमि राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देहरादून के नाम पर दर्ज हो गई। अब इसमें से बंजर भूमि खसरा नंबर 468 ख खाता संख्या:01224 में भूमि 0.0100 हेक्टेअर शेष बची हुई है। लेकिन इस 100 मीटर भूमि को खुर्द बुर्द कर दिया गया है। इसके बदले में मोटी रकम लेने का मामला चर्चाओं में है।

क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हरिद्वार—देहरादून हाईवे पर एलाईस रेजिडेंसी फेस—1

इस बंजर भूमि के पीछे खसरा संख्या 467 खाता संख्या:00631 में प्लाटिंग कर दी गई है। इस भूमि पर काम करने वालों लोगों ने पूर्व लेखपाल मंगेश त्यागी जोकि इस समय एनएच में संविदा पर कार्यरत हैं। उसने वर्तमान लेखपाल और अन्य अधिकारियों साठगांठ कर इस भूमि को खुर्द बुर्द कर दिया है।

क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हरिद्वार—देहरादून हाईवे पर एलाईस रेजिडेंसी फेस—1

खसरा संख्या 467 का रास्ता हाइर्व से न होकर विसडम पब्लिक स्कूल के पीछे से है और इस रास्ते की चौड़ाई मात्र 10 फीट की है। इस भूमि के मालिक कभी भी इस रास्ते का उपयोग नहीं कर रहे है, जबकि साठगांठ कर हड़पी खाता संख्या:01224 में दर्ज भूमि 0.0100 हेक्टेअर को अपनी भूमि में मिलाने का काम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *