जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार, बिजनौर। ज्वालापुर विधानसभा से रहे पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश राठौर, जोकि बिजनौर की नगीना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके एकमात्र पुत्र लक्की की पत्नी ने पूर्व विधायक समेत पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न एनएससी एक्ट मारपीट करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। तत्कालीन विधायक रहते हुए ज्वालापुर इंटर कॉलेज के मैदान में भव्य समारोह कर शादी कराई थी, लेकिन 4 साल में सब कुछ बिखर गया। हालांकि सुरेश राठौड़ संत बन चुके हैं, दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संतों का प्रचार हमेशा रहता है.
उत्तराखंड राज्य के ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर, उनकी पत्नी और पुत्र सहित सात परिजनों पर हत्या का प्रयास, दहेज उत्पीड़न और एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनकी पुत्रवधू ने न्यायालय के आदेश पर बिजनौर के स्योहारा थाने में यह मामला दर्ज कराया है।
स्योहारा क्षेत्र निवासी हिमानी पुत्री शिवकुमार ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2018 को शिव प्रताप उर्फ लक्की पुत्र सुरेश राठौर निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर, ज्वालापुर उत्तराखंड से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले हरिद्वार में एक कोठी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे। ससुर उस पर गलत नजर रखता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था।
18 जनवरी को दोपहर स्योहारा में मिल तिराहे के पास पति शिव प्रताप सिंह, ससुर सुरेश राठौर, सास रविन्द्र कौर, ननद दीपिका व सोनम, ननदोई सोमिल चौधरी, नन्दोत सूर्यांश ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उस पर चाकू और हॉकी से हमला कर घायल कर दिया था। थाने में घटना की तहरीर देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने पीड़िता की शिकायत पर स्योहारा थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
प्रभारी निरीक्षक स्योहारा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर सहित सात लोगों पर हत्या का प्रयास, छेड़खानी, एससी-एसटी एक्ट, दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।