होम्योपैथी विशेषज्ञ एवं डॉ पवन सिंह

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड में नेशनल होम्यो फ्रेंडस की ओर से साइंटिफिक कांग्रेस एंड अवार्ड सेरेमनी का आयोजन पहली बार हरिद्वार धर्मनगरी में किया जा रहा है। जिसमें देश के होम्योपैथी विशेषज्ञ एक मंच पर आकर भिन्न—भिन्न बीमारियों के इलाज की पैथी को शेयर करेंगे। साथ ही विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा निकले निष्कर्षों की एक स्मारिका तैयार की जाएगी, ताकि भविष्य में उनका प्रयोग करते हुए सघन बीमारियों का इलाज किया जा सके।
कांफ्रेंस आयोजन स​मिति के अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार नेशनल होम्यो फ्रेंडस की ओर से साइंटिफिक कांग्रेस एंड अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होम्यापैथी से सघन बीमारियों का उपचार संभव है। सघन बीमारियों के उपचार के लिए होम्योपैथी विशेषज्ञों ने अनेकों रिसर्च की हैं, इलाज की पैथी के बारे में एक दूसरे को जानकारी होनी चाहिए, ताकि बीमार व्यक्ति को समय रहते हुए पैथी से इलाज में लाभ मिल सके। इसके लिए हरिद्वार में 25 फरवरी को कांफ्रेंस होने जा रही है। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में होम्योपैथी विशेषज्ञ लखनऊ से पूर्व निदेशक होम्योपैथी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रो बीएन सिंह, विश्वविख्यात विशेषज्ञ डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ ममता पंकज, डॉ निशांत कुमार श्रीवास्तव, बनारस से डॉ पीके मुखर्जी, राजस्थान से डॉ अमर सिंह शेखावत, दिल्ली से डॉ एके गुप्ता, डॉ दीपक शर्मा, कुशीनगर से डॉ अरुण गौतम, मुरादाबाद से डॉ एमपी सिंह, कई अवार्डों से सम्मानित डॉ भास्कर शर्मा, ग्यालियर से डॉ राजेश गुप्ता, गाजीपुर से डॉ विजेंद्र प्रताप सिंह, पंजाब से डॉ सुप्रिया सिंह आदि विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए वानप्रस्थ आश्रम का स्वामी नारायण सभागार निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *