जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के कई थानों एवं कोतवालियों के प्रभारी एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बदले हैं। जिनमें नगर हरिद्वार कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहीं भावना कैंथोला को कनखल थाने की प्रभारी बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को शहर कोतवाल बनाया गया है।
पुलिस लाइन सेे कमल मोहन भंडारी को एसएसपी पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी है।
ज्वालापुर कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली का चार्ज सौंपा हैं, जबकि ज्वालापुर कोतवाली में उनके स्थान पर रमेश तनवार को सौंपी है, वे भगवानपुर थाना प्रभारी थे, उनके स्थान पर पुलिस लाइन से सूर्यभूषण नेगी को भगवानपुर थाना सौंपा है।
कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा को मंगलौर कोतवाली प्रभारी बनाया है। जबकि मंगलौर की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप बिष्ट को पुलिस कार्यालय में तैनात किया है।
पुलिस लाइन से गोविंद कुमार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी बनाया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट को पुलिस कार्यालय में तैनात किया है, थाना कलियर प्रभारी रविंद्र शाम को रूड़की सीआईयू प्रभारी बनाया है, जबकि दिलबर नेगी को कलियर थानाध्यक्ष बनाया है।
पुलिस लाइन से मनोहर रावत को खानपुर थानाध्यक्ष और यहां से विनोद थपलियाल को पुलिस कार्यालय नियुक्त किया है।
