जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अयोध्या में हुई श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंबूवाला में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकालते हुए पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि अब देश में रामराज्य स्थापित हो चुका है। इस दौरान ग्राम में दीेप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता के रूप में सजे बच्चों की आरती उतारकर पूजा की।
ग्राम अंबूवाला में भगवान श्री रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य स्वागत हुआ। पूर्व कैबिनेट मंेत्री स्वामी यतीश्वरानंद के सहायक अंकित चैहान के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका ग्रामीणों ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया। अंकित चैहान ने कहा कि यह बड़ा ही शुभ दिन देशवासियों के लिए आया है, आज सनातन धर्म के लोग इसका भव्य स्वागत कर रहे हैं और अपने को गौरवांतित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ग्राम में मिष्ठान वितरण कराकर सभी को बधाई दी।
ब्लॉक उप प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि आज 500 साल का इंतजार समाप्त हो गया है। पूरे देश में श्री रामलला की प्रतिमा स्थापित होने पर सभी वर्ग में खुशी का माहौल है और सभी ने उत्सव मनाकर इसका स्वागत किया है। उन्होंने हवन पूजा कर प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत किया। शोभायात्रा में श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता के रूप में सजे बच्चों की आरती उतारकर पूजा की।
इस मौके पर अर्जुन चौहान, राजकुमार चौधरी, आदित्य चौहान, मयंक चौहान, वैभव चौधरी, बृजेश धीमान, रतेश चौधरी, अंकुर चौहान, मास्टर मनीष चौहान, वाशु चौहान, अंजीत चौहान, अभिषेक धीमान, दुष्यंत चौहान, अमन चौहान, अक्षय चौहान, शुभम चौधरी, परमवीर चौहान, पंकज चौहान, डाक्टर धर्म सिंह, जगराम सिंह, अश्वनी धीमान, पुष्पेंद्र कुमार आदि बड़ी संख्या मे सभी ग्रामवासी सम्मिलित हुए।