जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
सगा भाई सबसे बड़ा रक्षक होता है, लेकिन छोटे भाई ने ही बड़े भाई की गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद का है, जहां पर भाई ही अपने भाई का दुश्मन बन बैठा। जनपद के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव कलेना में ब्लड से गर्दन पर प्रहार करके युवक की हत्या कर दी गई। जिसका शव घर के कमरे में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया है।
थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव कलेना निवासी आशीष (25 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत नोएडा स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। गुरुवार रात अपने घर के कमरे में सो रहा था। शुक्रवार सुबह उसका शव कमरे में चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसकी जानकारी स्वजन ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच- पड़ताल की।
इंद्रजीत पेशे से किसान हैं। उनका बड़ा बेटा रोहित है, जिसकी शादी हो चुकी है। उससे छोटी बेटी रश्मि है, जिसकी भी शादी हो चुकी है। तीसरे नंबर का मृतक आशीष, उसके बाद नितिन और सबसे छोटा आरोपित अभिषेक है। छोटे तीनों भाइयों की शादी अभी नहीं हुईं है।
एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि जांच में घरेलू मामला सामने आया। जिस पर मृतक आशीष के सबसे छोटे भाई अभिषेक को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की गई। उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया और बताया कि दोनों रात में नशे में थे। मामूली कहासुनी पर उसने ब्लेड से अपने भाई आशीष की हत्या कर दी और ब्लेड को घर के बाहर रेत में छिपा दिया। आरोपित की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *