जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश का नामी गैंगस्टर हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में गोतस्करी करता हुआ पथरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बदमाश ने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई में उसे भी गोली लग गई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। उससे 01 गौ वंशीय पशु, 01 तमंचा, 03 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस बरामद किए है। बदमाश मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चेतावनी दी है कि अपराधियों के लिए धर्मनगरी में कोई जगह नहीं है, सबको जेल भेजेंगे।
बुधवार की सुबह 112 द्वारा ग्राम ऐथल में अज्ञात चोर द्वारा गोवंश पशु चोरी की सूचना थाना पथरी को दी गई। सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार मय टीम क्षेत्र में निकल कर चैकिंग अभियान चलाया गया जिस पर दौराने चैकिंग चोर के अलावलपुर रोड पर होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम से चौतरफा अपने को घिरा हुआ देखकर घबरा कर गौवंशीय पशु को छोड़कर पॉपुलर के खेत की तरफ भागने पर टीम द्वारा आरोपी का पीछा किया गया जिसपर आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। गोली लगने पर तस्कर के आत्म समर्पण करने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर गौ तस्कर को नियमानुसार हिरासत में लेकर उपचार हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसपी देहात समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण कर अभियुक्त का हाल जाना गया। पूछताछ में अभियुक्त का नाम अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागोवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश है जो वर्तमान में लंढौरा में किराये के मकान पर रहता था। जानकारी करने पर अभियुक्त का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास प्रकाश में आया है। अभियुक्त अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागो वाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का H.S है। जो नई मंडी थाने से गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध गौवंश चोरी व पुलिस मुठभेड़ के संबंध में थाना पथरी पर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियुक्त को उपचार व विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
पथरी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, एसआई विपिन कुमार, रोहित कुमार, नवीन चौहान, 5-हेड कांस्टेबल बलदेव पंवार, कांस्टेबल दीपक, नारायण, राजीव, सुखविंदर का सहयोग रहा।
आरोपी पर दर्ज है इतने मुकदमें
1- मु0अ0स0571/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
2- मु0अ0स0- 573/19 धारा 3/5/8 गौ वंश अधि थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
3- मु0अ0स0 494/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
4- मु0अ0स0- 12/23 धारा 3/4 गुंडा एक्ट थाना नई मंडी मु0नगर
5- मु0अ0स0- 22/23 धारा 3/5/8 गौ वंश अधि0 थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
6- मु0अ0स0 337/24 धारा 380 भादवि थाना पथरी
7- मु0अ0स0 338/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि
