जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
होली से पहले बदमाशों ने बेखौफ होकर ​तनिष्क शोरूम से करीब 20 करोड़ का सोना लूट लिया। भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय दिया। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क आभूषण दुकान के शोरूम में दिनदहाड़े धावा बोलकर अपराधियों ने लूटपाट की‌। शोरूम में जब बदमाश घुसे तो एक सेल्सगल्र्स ने पुलिस को 20 से 25 बार फोन किया, लेकिन पुलिस पहुंचने की बात करती रही। हालांकि पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, उनसे गहनों से भरे बैग बरामद किए, जबकि कुछ भागने में कामयाब रहे।
करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात लूटे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि जब शोरूम में गहनों को काउंटर पर रखा जा रहा था उसी समय अपराधियों ने प्रवेश कर लूटपाट शुरू कर दी। करीब 9-10 मिनट के अंदर सारे जेवरात लूट लिए।
6-7 की संख्या में थे अपराधी
अपराधी लगभग सात की संख्या में थे , जिनमें एक अपराधी ने मास्क से अपना मुंह ढका था। वहीं, अन्य सभी अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था। पहले ग्राहक बनकर अपराधी दुकान में घुसे और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
शोरूम खुलते ही दुकान में घुसे बदमाश
करीब सवा दस बजे जैसे ही शो रूम खुला वैसे ही अलग-अलग दो बाइक से 6-7 की संख्या में आए अपराधियों ने धावा बोल दिया। उस समय लॉकर से करीब सात-आठ गहनों के डब्बों को निकाल कर ग्राहकों के लिए रखा गया था।
आभूषण की दुकान में घुसते ही अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। अपराधियों ने करीब आधे घंटे तक रहकर लूटपाट की। इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी।


पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा
भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हरा के बबुरा में मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घायल अपराधियों का इलाज बड़हरा अस्पताल में चल रहा है। अंतरजिला गैंग ने घटना को अंजाम दिया है।
तनिष्क की सेल्सगल्र्स सिमरन ने बताया कि जैसे ही अपराधी गार्ड को धक्का देकर अंदर पहुंचे, मेने पुलिस को 20 से 25 बार कॉल किया। लेकिन पुलिस तुरंत नहीं पहुंची। सिर्फ यह कहते रहे कि गाड़ी पहुंच रही है।
सुबह 10 बजे​ तनिष्क शोरूम खुला। 10.15 बजे साफ सफाई शुरू हुई। 10.20 बजे दो बदमाश शोरूम में घुसे। 10 मिनट बाद बाकी बदमाश अंदर घुसे। 10.50 बजे सभी लूटपाट कर शोरूम से भाग निकले। इसके बाद पुलिस पहुंची। 11.23 बजे एसपी और एएसपी पहुंचे।
गार्ड ने बताई आपबीती —
पीड़ित गार्ड मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही सेल्समैन रोहित कुमार को मार कर जख्मी कर दिया। लूट के दौरान गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सिर पर पिस्तौल तानकर दो अपराधी खड़े रहे।
होली के अवसर पर आज सुबह दस बजे दुकान खुल चुकी थी । इसके बाद छह के संख्या में अपराधियों ने पहले गाड़ी को दूसरे साइड में खड़ा किया। इसके बाद शोरूम में जाने का प्रयास किया। हमारे शोरूम का यह नियम है कि चार की संख्या में आए लोगों को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। हमने दो की संख्या में अंदर प्रवेश करवाया। छठे अपराधी ने प्रवेश करते ही मेरे सिर पर पिस्तौल रखकर मेरा हथियार छिनने के साथ-साथ साथ मारपीट की। उसके बाद शोरूम के अंदर रखे सोने, चांदी और हीरे के सभी जेवरात को अपने बैगों में भर लिया। लूट के दौरान हमारे सेल्समैन से भी अपराधी द्वारा मारपीट की गई है। घटना का सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना समेत पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *