ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली। लोकसभा चुनाव—2024 की घोषणा होने का इंतजार खत्म होने वाला है। निर्वाचन आयोग 16 मार्च को अपराह्न 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। निर्वाचन आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव की घोषणा पिछले 2019 में 10 मार्च को हुई थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि 10 मार्च के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो जाएगी। साथ ही यह भी सामने आ रहा था कि इस बार एक चरण कम किया जा सकता है। पिछले बार 7 चरणों में मतदान हुए थे।
लोकसभा चुनाव 2024 के साथ कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस होगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले शुक्रवार को दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने पदभार ग्रहण किया है। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया। पूर्व नौकरशाहों को गुरुवार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। आयोग में दोनों ही पद हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफा देने और अनूप चंद पांडेय के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के चलते खाली हो गए थे। सरकारी विभागों की ओर से किसी प्रकार के नए कार्य स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। हालांकि उत्तराखंड में तबादलों की सूची भी जारी हो सकती है। जिसमें तीन साल से एक ही जनपद में सेवा दे रहे या गृह जनपद में नौकरी कर रहे थे, उनका तबादला दूसरे जनपदों में होगा।
