जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सैनी आश्रम ज्वालापुर की समिति को लेकर चल रहे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के लिए ओपन चुनाव कराने की मांग को लेकर सैनी समाज ने बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया है। हालांकि झगड़े की आशंका के चलते हुए पुलिस प्रशासन ने सैनी आश्रम में सभा नहीं होने दी, लेकिन भारी संख्या में एकत्रित हुए सैनी समाज ने ज्वालापुर के अनुराग बैंक्विट हॉल में आम सभा कर निर्णय लिए। बैठक में हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, हरियाणा से लगभग 5 हजार से ज्यादा समाज के लोगों की उपस्थिति में 6 प्रस्ताव पास किए गए।
रविवार को हुई सभा में पार्षद सुबोध सैनी ने सैनी सभा द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही को आम सभा में पढ़कर सुनाया गया। डॉ पहल सिंह सैनी ने सैनी सभा जनपद हरिद्वार (रजि0) की कार्यकारिणी वर्ष 2022-24 का कार्यकाल माह जनवरी सन् 2025 में समाप्त होने के चलते नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु लोकतांत्रिक चुनाव कराने का और सैनी आश्रम ज्वालापुर के चुनाव व प्रबन्धन, देखरेख, विकास एवं संचालन तथा वित्तीय संव्यवहार आदि गठित सयोजक मण्डल/तदर्थ कमेटी के सदस्यों द्वारा निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन किए जाने प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया। पंकज सैनी धनपुरा ने आगामी निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन तक 21 सदस्यीय समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों का संयोजक मण्डल/तदर्थ कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव रखा और महेंद्र सिंह सैनी ने सदस्यता अभियान चलाकर नव मतदाताओं को अधिकार दिए जाने का प्रस्ताव रखा, प्रदीप सैनी, पवन सैनी निजामपुर ने सैनी सभा एवं सैनी आश्रम ज्वालापुर के विरूद्ध षड्यन्त्र रचने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नाम सार्वजनिक करने की मांग उठाई और उन्हें निष्कासित करने को कहा। जिन्हें सभी ने हाथ उठाकर पास किया।
युवा शुभम सैनी फेरुपुर ने चेतावनी दी कि यदि आश्रम की व्यवस्था आमजन के हाथ में नहीं दी जाती और पुरानी कार्यकारिणी को भंग नहीं किया जाता है तो बड़े स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आश्रम की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। अध्यक्षता सभा के उपाध्यक्ष कर्ण सिंह सैनी और संचालन एडवोकेट महक सिंह सैनी और पत्रकार मनोज सैनी ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन सैनी, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी, हरियाणा से राजबीर सैनी, सहारनपुर से एड वीरेश सैनी, डॉ पहल सिंह सैनी, गाजियाबाद से सचिन सैनी, किसान नेता विकास सैनी, चेयरमैन मनोज सैनी, दिल्ली से नरेश सैनी, बिजनौर से सुरेश सैनी जी के नेतृत्व में सैकड़ों बंधु, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश सैनी, बसपा प्रदेश प्रभारी प्रदीप सैनी, पार्षद सुबोध सैनी,सभा ऑडिटर समय सिंह सैनी, इंजी0 बीपी सिंह, मोनू प्रधान इमलीखेड़ा, शुभम सैनी, रुड़की, जिला पंचायत सदस्य पवन सैनी, प्रधान रविपाल सैनी, श्रीकांत प्रधान, सूर्यकांत सैनी, कर्म सिंह सैनी, सतेंद्र सैनी, धीरज प्रधान नांगल, अरविंद सैनी, प्रमोद प्रधान हकीमपुर, प्रदीप सैनी भेल, दिनेश सैनी, प्रधान कंवरपाल सैनी, पंकज सैनी धनपुरा, अमित सैनी फेरूपुर, अनूप सैनी, संदीप सैनी, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेश सैनी, बिजेंद्र सैनी, सुमित सैनी, तेज प्रताप सैनी, मुल्कीराज सैनी, संजीव सैनी झबरेडा, संजय सैनी, डॉ राजेश सैनी, शुभम सैनी, मेरठ से संजीव सैनी, तेजपाल प्रधान, मा ओमकार सैनी, महेंद्र सैनी, निरंजनपुर, ईश्वर चंद, भागीरथ सेना अध्यक्ष सोनू सैनी, धर्मवीर सैनी, पंकज सैनी करौंदी, अरुण सैनी, अनुज सैनी, निखिल सैनी आदि हजारों की संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित थे।