अरुण गोविल का लिखा हुआ पोस्ट

ब्यूरो रिपोर्ट
रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले मुंबई निवासी अरुण गोविल ने मेरठ लोकसभा सीट की जनता का दिल तोड़ दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि उन्हें विश्वास ही नहीं करना चाहिए था, अब ये विश्वास भाजपा के शीर्ष नेताओं पर जिन्होंने उन्हें प्रत्याशी बनाया या फिर मेरठ लोकसभा के उन मतदाताओं पर, जिन्होंने अपना वोट उन्हें किया है। वे नहीं जानते कि मेरठ की जनता पर कटाक्ष करने वाले या उनका दिल तोड़ने वाले का अंजाम किया होता है। हालांकि अभी पोलिंग खुलने में समय है। अरुण गोविल मतदान होने के अगले दिन ही मेरठ से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। इसे लेकर भी बड़ी चर्चा चल रही है।
मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल की एक सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों बहस का मुद्दा बना हुआ है। अरुण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, ‘जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तब सबसे अधिक क्रोध आपको स्वयं पर आता है। आखिर आपने आंख बंद करके किसी पर भरोसा क्यों किया’।
‘रामायण’ सीरियल में ‘श्री राम’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल अरुण गोविल को भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं आज अपने सोशल मीडिया हैंडल अरुण गोविल ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसकी वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आइए आपको बताते आखिर अरुण गोविल ने ऐसा क्या लिखा है —
अरुण गोविल हैं नाराज!
मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल की एक सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों बहस का मुद्दा बना हुआ है। अरुण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, ‘जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तब सबसे अधिक क्रोध आपको स्वयं पर आता है। आखिर आपने आंख बंद करके किसी पर भरोसा क्यों किया’।
हालांकि यह पोस्ट अब उनके किसी अकाउंट पर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट सुबह लगभग सात-आठ बजे का है। तीन घंटे बाद जब उसका स्क्रीनशॉट शेयर होने लगा तब उसे डिलीट कर दिया गया। उसके बदले में नया पोस्ट साझा किया गया।
नई पोस्ट काफी विस्तृत है। उसमें लिखा है -‘आपके प्रेम, सहयोग और सम्मान के लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। अब पार्टी के निर्देश पर मैं मुंबई में हूं। यहां की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए। पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिए दूसरे क्षेत्रों में भी भेजने का कार्यक्रम बना रही है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मैं आपके बीच पहुंच जाऊंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *