जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
सिपाही की पत्नी से अफेयर कर रहे एक युवक के साथ उसके साथी की मौत के मामले में बड़ा खुलाया हुआ है। लखनऊ में आईटीआई के छात्र और उसके दोस्त की हत्या सिपाही ने की थी। उसने पत्नी से अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार देर रात सिपाही ने पत्नी से स्टूडेंट को 35 बार फोन करवाया। उसे पान खेड़ा मिलने के लिए बुलाया। यहां, सिपाही उसके दो साले और एक दोस्त घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही छात्र अपने दोस्त के साथ मिलने पहुंचा। आरोपियों ने छात्र मनोज पर चापड़ से ताबडतोड़ वार किए। उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच बचाव करने पर छात्र के दोस्त रोहित को भी मार दिया। पूरा प्रकरण कॉल डिटेल से खुला। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया तो उसने दो सिपाही और अपने दो भाईयों के नाम बताए।
सिपाही शुक्रवार सुबह लखीमपुर से लखनउ आया था। वारदात के बाद लखीमपुर लौट गया। छात्र की कॉल ​डिटेल से पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी और उसके दो सालों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये था मामला
25 वर्षीय मनोज और 26 वर्षीय रोहित की हत्या हुई है। दोनों काकोरी के पानखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। मनोज आइटीआइ और रोहित रेलवे की तैयारी कर रहा था। जांच में सामने आया कि दोनों शाम को तैयार होकर दावत में जाने की बात कहकर एक ही बाइक से निकले थे। घर से महज पांच किलोमीटर दूर किसी अज्ञात ने बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी। वहां से गुजरे लोगों ने देखा तो वह लोग रुक गए और आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों एकत्रित हो गए।
मनोज के दोनों हाथों की काट दी कलाई
पुलिस ने बताया कि दोनों शव देखकर लग रहा है कि बहुत संघर्ष किया है। एक का सिर्फ गला रेता है। वहीं, दूसरे का गला रेतने का साथ ही दोनों हाथों की कलाई तक काट दी। यही नहीं दोनों के शरीर पर शर्ट तक नहीं मिली। मनोज के शरीर पर 22 बार चापड़ मारा गया।
डेढ साल पहले ही हुई थी शादी
पूछताछ में सामने आया कि मनोज का लंबे से ईट गांव की रहने वाली सिपाही की पत्नी से अफेयर चल रहा था। डेढ साल पहले प्रेमिका की काकोरी के पुरैना गांव में 2018 बैच के सिपाही महेंद्र कुमार से शादी हुई। इसके बाद भी मनोज प्रेमिका से बात करता रहा। कुछ दिन पहले सिपाही को पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *