जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
राजस्थान। भाजपा की केंद्रीय मोदी और शाह की जोड़ी ने पहली बार के विधायक पर विश्वास जताकर साबित कर दिया है कि अपने को दिग्गज मानने वाले को नेस्ताबूद कर दिया है। अब बड़े नेताओं की मंत्रालयों पर नजर टिकी हुई है। हालांकि अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और राजस्थान में भाजपा के महामंत्री हैं।
भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराया था।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं, जबकि पार्टी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा से टिकट दिया था।
संघ के करीबी माने जाते हैं भजनलाल शर्मा
बता दें कि भजनलाल शर्मा संघ के काफी करीबी माने जाते हैं। साथ ही पार्टी में भी उनकी अच्छी पकड़ हैं। भजनलाल शर्मा सामान्य वर्ग से आते हैं।
बता दें कि राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है।
