विस्डम वर्ल्ड स्कूल रुड़की के होनहार छात्र—छात्राएं

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
रुड़की। क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने विस्डम वर्ल्ड स्कूल रुड़की में उच्च गुणवत्ता की फैकल्टी के साथ अन्य सुविधाओं से मेधावियों ने परचम लहराया है। छात्र—छात्राओं ने मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल की छात्रा तस्मीया अंसारी ने हाईस्कूल में 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया है।

हाईस्कूल की टॉपर छात्रा तस्मीया अंसारी।

सीबीएसई से संबद्ध विस्डम वर्ल्ड स्कूल रुड़की के छात्र—छात्राओं ने हाईस्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने के साथ कई मेधावियों ने मेरिट लिस्ट में उच्च स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल की छात्रा तस्मीया अंसारी ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल टॉप किया तो प्रोन्नति चोहान 95.4 प्रतिशत, अल्लाउदीन ने 84.5 प्रतिशत अंकत प्राप्त किए हैं।

हाईस्कूल की टॉपर छात्रा प्रोन्नति चौहान

स्कूल में बेहतर शिक्षा का वातावरण है। स्कूल में सबसे बेस्ट सुविधा हॉस्टल की है, जहां हॉस्टल में रहने वालों के लिए हर सुविधा मौजूद है। स्कूल में उच्च मानकों की प्रयोगशाला, मानकों के अनुसार फैकल्टी है।

हाईस्कूल का मेधावी छात्र अल्लाउदीन

स्कूल ​हरिद्वार—रुड़की हाईवे पर पतंजलि के नजदीक है और क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हाईवे पर है। स्कूल में सुरक्षा के कड़े मानक है। दूर दराज से बच्चों को लाने ले जाने के लिए बसों की सुविधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *