जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पसीने से लथपथ वर्दी, सक्रियता के साथ निभाते फर्ज और कुशल प्रबंधन, सबसे संवेदनशील और जहां से हर कोई चाहता था जल भरकर शुरूआत करना, उस उदगम स्थल हरकी पैड़ी का प्रहरी, ना नाम की चाहत और न किसी प्रकार का प्रदर्शन, सिर्फ कांवड़ यात्रा की सफलता के लिए दिन रात मेहनत करने वाला प्रहरी इंस्पेक्टर रितेश शाह। जिनका नहीं सूखा पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान पसीना। उन्होंने टीम वर्क के साथ पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान सफल संचालन में जीतोड़ मेहनत की।
हरिद्वार धर्मनगरी से कांवड़ यात्रा—2025 संपन्न हुई हैं। शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार दूसरी बार कांवड़ यात्रा संपन्न कराने का श्रेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के साथ तमाम अनुभवी अधिकारियों की टीम के साथ हर पुलिसकर्मी का पूरा सहयोग रहा है। जिस प्वाइंट की जिसे भी जिम्मेदारी दी, उन्होंने बखूबी निभाई। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल की टीम में हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने कांवड़ यात्रा में कुशल प्रबंधन का परिचय दिया।
पुलिसिंग में इंस्पेक्टर रितेश शाह के नाम से हरिद्वार जनपद में कोई अपरिचित होगा। अपराध नियंत्रण करना हो या अपराधियों की कमर तोड़ने का काम, अपराध होने पर अपराधी को उसके स्थल जेल तक पहुंचाने का काम रितेश शाह ने बखूबी किया है। अपराधियों का डाटा उनकी डायरी में रहता है। उन्होंने कांवड़ यात्रा—2025 में शुरूआत होने से लेकर अंत तक पूरी मेहनत की। उनकी मेहनत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी वर्दी पसीने से लथपथ रही। रेलवे स्टेशन से लेकर अपर रोड से होते हुए हरकी पैड़ी तक और हरकी पैड़ी के साथ तमाम गंगा घाटों से जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना होते कांवड़ियों को कांवड़ पटरी से निकाला चुनौती का काम कराया गया। कांवड़ यात्रा के अंतिम पांच दिनों तक तो किसी भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी को मिनटों का आराम तक नहीं मिला। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने कर्मठता के साथ काम किया।