जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गंगा के किनारे के नंबर एक घाट से लेकर सप्तऋषि घाट तक के समस्त घाटों का सौंदर्यीकरण होगा, इसके लिए भाजपा के पार्षद आकाश भाटी ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मांग उठाई। आकाश भाटी ने कहा कि यदि घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द नहीं किया गया तो अन्य कदम उठाने को मजबूर होंगे।
भाजपा पार्षद आकाश भाटी ने कहा कि सौंदर्यीकरण के दौरान वार्ड नंबर सप्त ऋषि आश्रम मार्ग से लेकर एक नंबर घाट निकट द्वितीय बंद नहर कॉलोनी तक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित बंधा यह क्षेत्र हरिद्वार की महत्वपूर्ण धरोहर में से एक है। जहां प्रतिदिन हजारों लोग प्रातः एवं संध्या काल में भ्रमण करने के साथ साधना एवं गंगा दर्शन के लिए आते हैं। विशेष रूप से संत समाज के अनेक श्रद्धालुओं यहां ध्यान और भक्ति साधना हेतु नियमित रूप से आते हैं।
आकाश भाटी ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए घाट नंबर 1 शिव मंदिर के पास सिंचाई भाग द्वारा एक मुख्य द्वार गेट लगवाने से इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी होगी। आज सामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा साथ ही इस क्षेत्र के सौंदर्य करण में भी वृद्धि होगी।
डॉ० निशिथ एरन ने कहा मुख्य द्वार बनने से निश्चित रूप से सुरक्षा की दृष्टि के साथ-साथ सौंदर्यकरण में भी चार चांद लगेंगे और क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।
ज्ञापन देने वालों में भाटी के साथ पार्षद सचिन अग्रवाल, राजा तोमर, डॉक्टर निशिथ एरन, गौरव पाल, सनी गिरी, विशाल निषाद, विक्की राजपूत, कन्हैया वाधवा, आयुष सैनी, मनोज बिष्ट आदि शामिल हुए।
