जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
मंगलौर। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में कई गांवों में जनसभाएं कर कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की। भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि अब हाजी और काजी का गया जमाना, इस बार जीतेंगे करतार सिंह भड़ाना। के नारे से जनसमर्थन जुटाया।
रविवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंगलौर, नारसन, लहबोली, ​लिब्बरहेड़ी में नुक्कड़ के साथ जनसभा हुई। लिब्बरहेड़ी ग्राम में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रतियोगिता चल रही है कि एक बार काजी तो दूसरी बार हाजी, इन परिवारों ने जनता के बजाय अपना हित साधने का काम किया है। मंगलौर क्षेत्र इन हाजी और काजी के चक्कर में क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हुआ। इस बार क्षेत्र की जनता के सामने भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाना है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों को मजबूत करने के लिए करतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से जिताने का काम करना है।


भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ​ने कहा कि वे क्षेत्र में हर किसी गांव और क्षेत्र से भली भांति परिचित है। वे जनता को कभी निराश नहीं होने देंगे, बल्कि उनकी समस्याओं का राज्य सरकार से निवारण कराने का काम करेंगे।
इससे पूर्व लहबोली गांव में सभा करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के लिए कई गांवों में प्रचार प्रसार के दौरान देखने को मिल रहा है​ कि सड़कों के साथ अन्य सुविधाओं को काम नहीं हुआ है। उत्तराखंड प्रदेश बनने के बाद क्षेत्र में विधायकों ने केवल वोट लेने का काम किया, विकास की ओर उनका कभी ध्यान नहीं गया। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र का समुचित विकास चाहते हो तो इस बार काजी हाजी को छोड़कर कमल के फूल पर वोट करना है।


इस मौके पर पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, चेयरमैन सुशील राठी, ऋषिपाल बालियान, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक एवं विक्रम भुल्लर, आदित्य चौहान, राजीव राणा, महामंत्री गोविंद कुमार, नीटू कुमार, शीशुपाल आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *