जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार से बिहार की रेशमनगरी भागलपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन का संचालन होगा। यह हरिद्वार से भागलपुर तक कई स्टेशनों पर रूकेगी।
भागलपुर हरिद्वार समर स्पेशल भागलपुर से हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन भागलपुर से चलकर सुल्तानगंज अयोध्या धाम होते हुए हरिद्वार तक जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से शुरू होकर 24 जून तक भागलपुर से चलेगी।
गर्मी में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व रेलवे ने भागलपुर से हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन भागलपुर से चलकर सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, मोकामा, पटना, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या धाम और लखनऊ के रास्ते हरिद्वार जाएगी। विशेष ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून तक भागलपुर से ट्रेन नंबर 03423 के साथ चलेगी।
सुल्तानगंज स्टेशन पर रूकने के बाद दोपहर 2.50 बजे जमालपुर पहुंचेगी। जमालपुर में पांच मिनट का ठहराव दिया गया है। वहीं, हरिद्वार से 30 अप्रैल 25 जून तक ट्रेन संख्या 03424 नंबर से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, एसी थर्ड, एसी सेकंड और जनरल क्लास की कोच होंगी।
ट्रेन सप्ताह में एक-एक दिन अप और डाउन मार्ग में चलेगी
मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि गर्मी के दिन में हरिद्वार की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ होती है। मई महीने से स्कूल और कालेजों में गर्मी का अवकाश भी शुरू हो जाता है। हरिद्वार से भागलपुर के लिए सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे रूट की ट्रेनों से आना पड़ता था। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भागलपुर से हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन सप्ताह में एक-एक दिन अप और डाउन मार्ग में चलेगी। भागलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 03423 निर्धारित अवधि तक हर सोमवार को 13.55 बजे चलेगी। अगले दिन हरिद्वार शाम 5.55 बजे पहुंचेगी। हरिद्वार से वापसी में ट्रेन संख्या 03424 हर मंगलवार को 30 अप्रैल से 25 जून तक शाम 7.55 बजे चलेगी और अगले दिन रात 9.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन में टिकटों की बुकिंग आरक्षण काउंटर और आनलाइन भी होगी।
इन स्टेशनों पर दिया गया ठहराव
भागलपुर से चलने के बाद सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या धाम, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्शर स्टेशनों पर रुकती हुई हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से चलने के बाद इन सभी स्टेशनों पर रुकती हुई भागलपुर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *