एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। डिग्री कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया कराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिकांश डिग्री कॉलेजों में प्रोस्पेक्टस जारी करने के साथ प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है। लेकिन यदि पढ़ाई के साथ अच्छा और सुनिश्चित भविष्य निर्धारित करना चाहते हैं तो एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रवेश लें। कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों के माध्यम से रोजगार सुनिश्चित है और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आकर अन्य युवाओं को भी रोजगार दे सकते हैं। कॉलेज में प्लेसमेंट सेल के माध्यम से प्रति वर्ष सैकड़ों छात्र—छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही नौकरी दिलाने का काम भी होता है। सीधे शब्दों में कहें तो एचईसी में पढ़ाई का मतलब है कि रोजगार की गारंटी।

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संदीप चौधरी ने बताया‌ कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में व्यवसायिक कोर्स भी संचालित हैं।

चेयरमैन संदीप चौधरी

चेयरमैन संदीप चौधरी का कहना है कि एडमिशन से पहले छात्र—छात्राएं करियर काउंसलिंग कराकर प्रवेश ले सकते हैं, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। क्योंकि एक बार किसी भी विषय में प्रवेश लेने के बाद भविष्य उसी में सुनिश्चित होता है।

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

कॉलेज में ये हैं सुविधाएं
कॉलेज में मेडिकल, हॉस्टल, कैफेटेरिया, ड्राइंग एंड पेंटिंग कम्पीटिशन, आॅउटडोर एंड इंडोर गेम्स, क्विज कंपीटिशन, वाईफाई, क्लब एक्टिविटी, करियर काउंसलिंग, मॉक इंटरव्यू सेशन विद कोरपोरेट एक्सपर्ट, लेटेस्ट सॉफटवेयर के साथ कम्यूटर लेब आदि सुविधाएं कॉलेज में उपलब्ध है।

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

एचईसी पीजी कॉलेज में विषयवार संचालित पाठ्यक्रम
— बीए ऑनर्स
— बीकॉम
— बीकॉम ऑनर्स
— बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर
— बीएससी पीसीएम
— बीएससी सीबीजेड
— बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी
— बीएससी माइक्रोबॉयलॉजी
— बीएससी फैशन डिजाइनिंग
— बीएससी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया
— बीसीए
— बीबीए
— बीलिब
— पीजीडीबीए
— एमए
— एमबीए
— एमकॉम
— एमएससी
— डीएचएम डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
— योगा इन डिप्लोमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *