जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार, जो हमेशा जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए तत्पर और पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करते थे, उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवकों ने रक्तदान कर उनकी याद ताजा की। सभी ने उनके कार्यों को स्मरण करते हुए समाजसेवा के लिए किए गए उनके कार्यों को याद किया। उनकी मिलनसार प्रवृत्ति और हमेशा हर किसी की मदद के लिए आगे आने के कार्यों को याद किया।
बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय तनुज वालिया, जिन्हें यारो का यार कहा जाता है उनकी तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन राज पैलेस जगजीतपुर, हरिद्वार में किया गया। रक्तदान हेतु एम्स ऋषिकेश की टीम में डॉ मेघा मेहरा, वरुण विग्नेश वी, प्रियंका जोशी, अक्षित कटोच, अंजली, जतिन, कुशीराम, देवेन्द्र सोनी, संजय सिंह, रोहित, राजेश, प्रवीण तथा माँ गंगा ब्लड सेंटर हरिद्वार की टीम में एनएस नेगी, संदीप गोस्वामी, अजय, कार्तिक, शेर सिंह, उजाला और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित प्रेम हॉस्पिटल की टीम में डॉ मुकुल त्यागी, डॉ सुप्रिया शुक्ला, डॉ प्रशांत, मनीष गुप्ता, अनमोल सैनी, महाराणा, गौरव गुप्ता, नाजरीन,इकरा, पूनम, निधि आदि उपस्थित रहे। संस्था की तरफ़ से कुलदीप चौधरी, सन्दीप चौधरी, जयप्रकश वालिया, मनुज वालिया, रुद्र वालिया, उत्कर्ष वालिया, मधुर वासन, अनुराग ठाकुर, विनीत बांगा, गंगा प्रसाद कोठारी, रमेश चौधरी आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 180 रक्तदाताओ ने रक्तदान में प्रतिभाग किया। शिविर में पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने रक्तदान शिविर की सराहना की।


रक्तदान करने वालों में
गंगा प्रसाद कोठारी, रोमिता कोठारी,रमेश चौधरी,अनिल कुमार, हरभजन सिंह, जगबीर कंडारी, संजय लोधी, रवि गोस्वामी, साहिल कटारिया, संजय गुप्ता,रोनित अरोड़ा,अजय शर्मा, हेमा शर्मा, विशाल वालिया, कुलदीप भटनागर,यशु सैनी, मुस्तकीम, अनुराग ठाकुर, मनीष सचदेवा, अनिरुद्ध चौहान, संदीप चड्ढा, दीपक चड्ढा, पिंटू, अजय कुमार,धनीराम शर्मा, देवराज सैनी, किरनकान्त शर्मा, सुमेश खत्री,ललित भाटिया, वासुदेव सैनी, अपूर्व वालिया, उपदेश चौधरी, महेश कुमार धीमान, मनीष टुटेजा, अस्मित सैनी, ललित वालिया, पवन कुमार, जयन्त शर्मा, शिवम सैनी, रितिक सैनी, दीपांशु सैनी, गौरव, अनुज, राजकुमार, विजय प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज सचदेव, प्रवेन्द्र कुमार, विशाल कश्यप, रमेश चन्द, हितेश वालिया,अंशुल जैन, रविन्द्र, मंजीत कुमार, राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज, जयदीप वालिया, सचिन सैनी, तुषार चौधरी, राजकुमार, प्रीतम नेगी, मनुज वालिया, प्रिंस चौधरी, आशीष मेहता,गुलाब सिंह, विकास राजपूत, सुभाष ,प्रवीण सूद, सुदर्शन सिंह, सागर जोशी, संयम, आशीष शर्मा, पौरुष सक्सेना, मनमोहन मल्होत्रा, मनीष शर्मा, आर्यन चौधरी, अवधेश पालीवाल, जितेंद्र सिंह, डॉ श्याम सिसौदिया, लव सचदेव, सुबोध चौधरी, हर्ष शर्मा, रविन्द्र शर्मा, पुलकित धवन, सुधांशु अरोड़ा, भीमसेन, वरुण, कुणाल राजपूत, उदय शर्मा, तुषार वर्मा, प्रतीक चौहान, जय भारद्वाज, आशीष भट्ट, मनीष, मोहिनी, अभिषेक शर्मा, रजत गम्भीर, नितिन कुमार,सुमित कुमार, सुधीर,

रवि विश्नोई, विनीत ठाकुर, अनुज शर्मा, अंकित, सुगन्धा, दीपक, शुभम मैंदोला, पारस कुमार,दीपक दरगन, चंदन सैनी, नीरज सहगल, शुभम राजपूत, विकास सहगल, बलविंदर सिंह, मोहित नेगी, रोहित शर्मा, लक्षित भंडारी, नीतीश वालिया, अरविंद चौधरी, सचिन आहलुवालिया, डॉ अनिल डंगवाल, जयन्त चौधरी,दिव्यांश शर्मा, भुवन नासवा, लकी सचदेवा, राहुल शर्मा, कमल गोस्वामी, अरुण शर्मा, साहिब सिंह, गौरव वालिया, तरुण वालिया, नितेश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, भरत शर्मा, मोहन झाम, संकेत वालिया,शंकर बिष्ट, श्यामबाबू मिश्रा, सुधांशु चौहान, गगन गुप्ता आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर 8 नव युवक – युवतियों ने प्रथम बार रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वालों में रोनित अरोड़ा, वासुदेव सैनी, रितिक सैनी, दीपांशु सैनी, गौरव, मोहिनी, सुगंधा मैंदोला, दीपक, रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *