जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार शहर में जुए लाल— काला का कारोबार सरेआम सड़कों पर चल रहा है। इस अवैध धंधे में रुड़की का खान उर्फ सोनू का नाम सामने आ रहा है। इसके अवैध धंधे रुड़की और हरिद्वार में अड्डे के सामने चल रहे हैं। हरिद्वार में यह महीने में लाखों कमाकर आसानी से निकल जाता है। इसके लड़के शहर के साथ आसपास के इलाको के निवासी है, जोकि ग्राहक फंसाने का काम करते हुए अड्डे तक ले जाते हैं।
यह धंधा लंबे समय से फल फूल रहा है। इसकी चर्चा जगह—जगह चल रही है। लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं है। अब शनिवार की रात को कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी रहीं आयुषी टंडन ने सरेआम जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। जैसे ही आयुषी टंडन ने इनसे सवाल उठाया तो भागते नजर आए। सूत्रो की माने तो इस गोरखधंधे में हरिद्वार के तमाम चर्चित चेहरे शामिल है और कुछ तो संरक्षण देने के साथ खेलने वालों को बुलाने पर सांझेदारी निभा रहे हैं।
