जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से किस्मत अजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी पंडित सतपाल ब्रह्मचारी को पैतृक स्थान पर अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी रैलियों और बैठकों में अपार जनसमर्थन उमड़ रहा है। उन्हें सुनने और अपनी बात रखने के लिए हर वक्त भीड़ जुटी रहती है। उनके समर्थकों का कहना है कि सतपाल ब्रह्चारी जनसेवक है और हरिद्वार में पढ़ाई करने के बाद वे अब सेवा करने के लिए अपनी जन्मभूमि पहुंचे हैं। वे अपने क्षेत्रवासियों की समस्या और भौगोलिक परिस्थतियों से भली भांति परिचित है।
हरियाणा की जिंद विधानसभा के गंगोली गांव में सतपाल ब्रह्मचारी का जन्म हुआ था। वे हरिद्वार में शिक्षार्जन के लिए आए थे। पढ़ाई के बाद उन्होंने हरिद्वार की सेवा करने के दौरान संत जीवन अपनाया और जनता की मांग पर वे 2003 में नगरपालिका हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की। उन्होंने हरिद्वार शहर की सेवा की। हरिद्वार की साफ सफाई व्यवस्थाओं के साथ उन्होंने भल्ला कॉलेज के परिसर में देवपुरा चौक के पास इंडोर और आउटडोर स्टेडियम की नींव रखवाई, जोकि आज भव्य रूप में हैं। उनके प्रस्ताव पर मेला अस्पताल बना और पत्रकारों के लिए प्रेसक्लब संस्था के लिए भूमि उपलब्ध कराई। इनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को हमेशा याद किया जाता है। हालांकि 2012 और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन अब सोनीपत लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थक बेहद उत्साहित है। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने में विशेष भूमिका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडडा की है। भूपेंद्र हुड्डा सतपाल ब्रह्चारी की सेवा और समर्पण से वाकिफ है, इसलिए सोनीपत सीट के माफिक मानते हुए उन्हें मैदान में उतारने में विशेष भूमिका निभाई।
अब चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और सतपाल ब्रह्मचारी समर्थकों के साथ एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के दौरान हरिद्वार के अनुयायी भी शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।