श्रीराम ट्रेवल्स के मालिक नीरज नगर कोतवाली पुलिस की हिरासत में

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी मामले में आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।, जिसमें कर्नाटक निवासी यात्री दल के साथ धोखाधड़ी मामले में कथित ट्रेवल्स मालिक नीरज को दबोच लिया। उसने जून महीने के वास्तविक रजिस्ट्रेशन को बदलकर मई की फर्जी तिथि दर्ज कर दी थी।
गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन व उनके मित्रों की चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन श्रीराम ट्रेवल्स के मालिक नीरज द्वारा किया गया था। रजिस्ट्रेशन में अंकित तिथि 24 मई— 2024 से 26 मई— 2024 को जांचने पर उक्त तिथि फर्जी पायी गई। रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि 10 जून— 2024 से 20 जून— 2024 तक पायी गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपी के विरुद्ध 24-05-2024 को मुकदमा दर्ज कराया।
चारधाम यात्रा से जुड़े ठगी के मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर दौड़भाग में जुटी पुलिस टीम ने उक्त मुकदमें में आरोपित श्रीराम ट्रेवल्स खड़खड़ी के मालिक नीरजपाल को दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपित को संबंधित न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया।
आरोपित का विवऱण-
नीरजपाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खड़खडी हरिद्वार
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई यशवीर सिंह, संजीत कण्डारी, कांस्टेबल शिवानंद, हरवीर सिंह का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *