जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमें गठित किए गई। जिसने अवैध खनन के विरुद्व कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से भरी 04 टेक्टर ट्राली को सीज किया गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
सीज वाहनों का विवरण
1- UK 17 D 7941 ट्रैक्टर मय ट्राली
2- UK 08 AX 7064 ट्रैक्टर मय ट्राली
3- UK 08 AY 0509 ट्रैक्टर मय ट्राली
4- UK 08 AX 6389 ट्रैक्टर मय ट्राली
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमर चन्द शर्मा, एसआई यशवीर सिहं नेगी, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी नरेन्द्र तोमर, कांस्टेबल मनदीप, परवेज
