जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अभियान जारी रखते हुए बिना सुविधाओं के काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। भगवानपुर क्षेत्र में एक साथ चार कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
भगवानपुर में सम्राट खानपुर रोड़ तहसील भगवानपुर में 2से 3बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।
शहजाद खानपुर रोड भगवानपुर में 15 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।
मनीष द्वारा, क्रिकेट मैदान के अपोजिट तहसील भगवानपुर में लगभग 2 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।
प्रताप सैनी, क्रिकेट मैदान से आगे, तहसील भगवानपुर में लगभग 20 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों में सुविधाएं नहीं होती और प्लॉट नंबर आदि भी नहीं होता। इनमें धोखाधड़ी भी होती है। ऐसे में बिना अप्रूव्ड कॉलोनी में प्लॉट नहीं खरीदे।
