जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी हरिद्वार पीएल शाह को सौंपा।
ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया कि बांग्लादेश में आज हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। वहां की अल्पसंख्यक आबादी का जीवन संकट में है। हजारों लोग घर से बेघर हो गए है। न जाने कितने बेकसूर लोग यातनाओं के शिकार हो रहे है। विश्व भर का हिंदू समाज बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश में है। डॉ प्रदीप चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश मे बेकसूर लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तथा तत्काल विश्व शांति सेना भेजने की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री पवनदीप, जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरी, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी, मंडल अध्यक्ष सचिन सैनी, पूर्व लोकपाल एवं ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यकारी सदस्य सुनीता चौधरी, लव कपूर आदि उपस्थित थे।
