जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के साथ सभी विभाग के अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार निरंतर जनता के हित के लिए कार्य कर रही है और इसका फायदा जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की है।
बुधवार को गैंडीखाता में शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज में हमारा संकल्प विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार की हितार्थ योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान स्वाथ्य योजना, शुद्ध जल के लिए जल जीवन मिशन से एक रुपये में कनेक्शन, पढ़ाई के लिए विभिन्न तरह की छात्रवृत्तियां के साथ तमाम ऐसी योजनाएं है, जिनका लाभ जनता सीधे उठा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी उनकी है और इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशाओं को बच्चों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी न होने या ग्रामीणों की पहुंच सीधे विभाग तक न होने से उन्हें लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए अधिकारियों के साथ भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी तय करके काम करें। इस मौके पर जितेंद्र पोखरियाल, शीशपाल पोखरियाल, राहुल सैनी, अमरीक, संजय सैनी, कुलदीप, जिला मंत्री आलोक द्विवेदी, बब्लू चौहान, सरिता अमोली, ग्राम प्रधान सफी लोधा आदि शामिल हुए।
