जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोनों की बड़ी रिकवरी करते हुए कई लोगों की खुशी लौटाने का काम किया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह काम किया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कुल (16 )सोलह मोबाईल फोन ₹5,20000/- बाजार कीमत के मोबाइल फोन सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किए और मबाईल स्वामियों के सुपुर्द किए।
पुलिस मुख्यालय स्तर से चोरी/खोए हुय़े मोबाईल बरामदगी हेतु *सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से* जिसके लिये * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार* द्वारा थाने स्तर पर पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारियों के दिशा निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर हरिद्वार की पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेत्तृव में कोतवाली नगर पुलिस गठित टीम के द्वारा मोबाइल फोन मिसिंग /चोरी की रिपोर्टों का संज्ञान लेकर CEIR पोर्टल की मदद से उन मोबाइल का पता लगाकर उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों से *कुल 16 मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 5,20000/-को रिकवर किया गया।* रिकवर मोबाईलो को कोतवाली नगर में मोबाईल स्वामीयो के सुपुर्द किया गाय मोबाईल मिलने पर स्वामीयों द्वारा पुलिस की काफी प्रशंसा वह आभार व्यक्त किया।