जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर गलत काम करने वालों को अभियान चलाकर रंगेहाथ पकड़ा है। नगर कोतवाल रितेश शाह ने चेतावनी दी है कि गलत काम करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की टीम ने रात्रि को शराब के धंधे में संलिप्त 01 आरोपी को मय अवैध देशी शराब के साथ सर्वानन्द घाट की तरफ जाने पुल पर, से 01 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। आरोपी किशन पाल पुत्र स्व0 रघुनाथ त्यागी निवासी रामगढ खडखडी कोतवाली नगर उम्र 40 वर्ष है। उसके पास से 22 टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा बरामद की।
सट्टे की खाई बाडी करते हुए 01 गिरफ्तार
कोतवाली नगर हरिद्वार कोतवाल रितेश शाह ने भूरे की खोल रेलवे पुल के पास अण्डर पास आड में सट्टे की खाई बाडी करते हुये एक व्यक्ति को 01 पेन, 01 सट्टा पर्ची, 01 गत्ते का टुकडा व नगदी कुल 930/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी शुभम स्व0 संजय निवासी मण्डी हाऊस अल्मोडा वाली गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को 930 रुपये, 01 पैन, 01 सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा है।
अवैध चाकू के साथ 01 गिरफ्तार
👉आज दिनांक25.05-.2025 को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा जयराम मोड अण्डर पास के पास से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति के पास अवैध रुप मय 01चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि चाकू को में अपने पास शौकियो तौर पर एवं लोगो को डराने के लिये रखता हूँ अभियु्क्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आरोपी चन्दन पुत्र स्व0 विजयदास निवासी कबाडी बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ पकड़ा है।
अवैध चाकू के साथ 01 गिरफ्तार
कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा शिवपुल की सीढीयो के पास हरकी पैडी से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को अवैध रुप मय 01चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि चाकू को में अपने पास शौकियो तौर पर एवं लोगो को डराने के लिये रखता हूँ अभियु्क्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विवरण निम्नवत है-
*👉1-मु0अ0स0- 366/2025*
धारा -4/25 आर्म्स एक्ट
*बनाम – 1- अर्जुन पुत्र सुरेश कुमार निवासी डबुआ कलोनी ओल्ड फरीदबाद हरियाणा हाल निवासी खड्डा पार्किग अलकन्दा होटल के पास झुग्गी झोंपडी कोतवाली नगर हरिद्वार को 1 अदद नाजायज चाकू के साथ पकड़ा है।
अवैध चाकू के साथ 01 गिरफ्तार
👉आज दिनांक25.05.2025 को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा गुरुद्वारे के सामने से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को अवैध रुप मय 01चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि चाकू को में अपने पास शौकियो तौर पर एवं लोगो को डराने के लिये रखता हूँ अभियु्क्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। कुनाल सैनी पुत्र हरि किशोर सैनी निवासी इन्द्राबस्ती औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर हरिद्वार को पकड़ा है।