जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने शनिवार रात 5 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। गगने कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। जबकि इंस्पेक्टर आरके सकलानी को गंग नहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हाल ही में जिले में आमद करने वाले इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव को कोतवाली रुड़की सिविल लाइंस प्रभारी बनाकर भेजा गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रहे इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को डीसीआरबी समेत अन्य पटल सौंपे गए हैं।
जबकि इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय को हाई कोर्ट सेल का प्रभारी बनाया गया है।