जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यदि कार्यस्थल पर ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो कैसे कोई महिलाएं घर से बाहर निकल सकेगी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई कि जिस प्रदेश में महिला ही मुख्यमंत्री हो और अपराधियों को बचाने के लिए काम किया जा रहा हो, ऐसी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
भाजपा के साथ आमजनों ने भगत सिंह चौक से लेकर चंद्राचार्य चौक तक आरके गर्ल मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर की पीजी डॉ छात्रा की निर्मम हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर घटना घटित हो रही है, ऐसे में कैसे महिलाओं की सुरक्षा की बात की जा सकती है। कोलकाता में हुई घटना को पुलिस ने उसे आत्महत्या बताते हुए केश की शुरूआत की। जिसमें मजबूरन हाईकोर्ट को संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच के आदेश देने पड़े।
भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से उस मासूम लड़की को पीड़ित करके शोषण करके उसका गैंगरेप करके उसे इस तरह से उसकीं हत्या की गई। हर एक व्यक्ति हर एक लोग पूरे देश के इसे नर्म आंखो से श्रद्धांजलि देते हुए मांग करता है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा मिले। इस देश के अंदर ऐसा एक क़ानून जब ऐसा कोई जघन्य अपराध कोई व्यक्ति करे तो उसे तत्काल प्रभाव से फ़ांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कैंडल मार्च के माध्यम से जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति (भारत सरकोर) के नाम ज्ञापन जारी किया। ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा देने की मांग उठाई। उन्होंने ऐसे जघन्य अपराध के लिए कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि कोलकाता की सरकार ने जिस प्रकार से इसे लापरवाहीं से आत्महत्या का रूप देते हुए कोई कार्रवाई नहीं की और सबूतों को मिटाने का काम करने का काम किया, ऐसी सरकार को बर्खास्त करके वहाँ पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्रो सुनील बत्रा, इंद्रमोहन बर्थवाल, रोहतास, प्रदीप बत्रा, अरुण बंसल, सन्नी शर्मा, रजत, शिवम, राशि, जयसिंह, अर्चना, विभोर गुलाटी, प्रवीन कुमार, शिवम ठेकेदार आदि शामिल हुए।