पुलिस की हिरासत में आरोपी सौरभ

ब्यूरो रिपोर्ट
रामजन्मभूमि में अधर्म का मामला सामने आया है। अयोध्या के एक गेस्ट हाउस में एक युवक महिलाओं के नहाते हुए वीडियो बना रहा था। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस को उसके फोन से कई वीडियो बरामद किए हैं।
राम मंदिर के सामने राजा गेस्ट हाउस में वाराणसी की महिला श्रद्धालु का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने के मामले में अयोध्या पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं, गेस्ट हाउस को सील कर दिया। गेस्ट हाउस को सील करने की कार्रवाई अयोध्या पुलिस और अयोध्या विकास प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से की है।
अयोध्या में राम मंदिर के सामने राजा गेस्ट हाउस में एक कर्मचारी का महा पाप सामने आया है। गेस्ट हाउस का कर्मचारी बाथरूम में नहा रही महिलाओं का वीडियो बनाता था। सूत्रों की मानें तो पुलिस को उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले हैं।
जानकारी होने पर गेस्ट हाउस संचालक ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। गेस्ट हाउस में रुकी महिलाओं ने कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। वाराणसी की महिला श्रद्धालु की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है जिस गेस्ट हाउस में ये कृत्य होता था, उसका नाम राजा गेस्ट हाउस है। यह गेस्ट हाउस रामजन्मभूमि के वीआईपी दर्शन मार्ग गेट नंबर तीन के सामने स्थित है। बताया गया कि आरोपी युवक शुक्रवार को सुबह छह बजे नहाते वक्त बाथरूम में महिला श्रद्धालु का वीडियो बना रहा था। आरोपी सौरभ कुमार बहराइच जनपद का रहने वाला है। वह इसी गेस्ट हाउस में काम करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बना था गेस्ट हाउस, नोटिस जारी
बिना मानचित्र स्वीकृत कराए राजा गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया था। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से जारी की गई नोटिस में इस बात का उल्लेख किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 3000 स्क्वायर फीट में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध तरीके से भूतल और प्रथम तल का निर्माण कराया गया है। यह नोटिस विकास कार्यक्रम के सहायक अभियंता और अवर अभियंता की ओर से राजा गेस्ट हाउस के मालिक ज्ञानचंद जायसवाल को जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *