जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान संगठन ने हरकी पैड़ी पर रविवार की सुबह 8 बजे से होने वाले 115वे श्री मुलतान जोत महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली है। हरकी पैड़ी पर पहुंचने से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें प्रमुख अभिनेताओं के डुप्लीकेट शामिल होंगे और हिन्दुत्व संगम के दर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन के तहत गंगा स्वच्छता पर पूरा फोकस रहेगा।
शनिवार को प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ महेंद्र नागपाल ने बताया कि मुलतान जोत महोत्सव के तहत एक सप्ताह तक अखंड पाठ, जागरण, विशाल यज्ञ, भंडारा, रासलीला, 100 कुंडों का सुंदर कांड यज्ञ, श्री रामायण का पाठ एवं प्रवचन आदि विश्व शांति के कल्याण के लिए आयोजित किए गए। अब 3 अगस्त को खड़खड़ी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु छोटी—छोटी जोत गंगा मैया में प्रवाहित करेगे। इस दौरान गंगा जी का दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेंगे और पिचकारियों में दुग्ध भरकर होली खेलेंगे। मुलतान जोत महोत्सव में मुख्य अतिथि भाजपा के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद कमलजीत सहरावत, दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के साथ अभिनेता के रूप में अमिताभ बच्चन, बाबा रामदेव, अक्षय कुमार के डुप्लीकेट भी शामिल होंगे। इस मौके पर श्री मुलतान जोत सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश अरोड़ा, चेयरमैन रतनदेव चावला, महामंत्री जेआर अरोडा, कोषाध्यक्ष सतपाल अरोडा, महेंद्र मनचंदा, जेआर अरोड़ा, सुमित नागपाल, एमएल ढींगरा, दीपक बजाज, दीपक गांधी, योगेश वर्मा, नीरज भंडारी आदि शामिल हुए।
